Educational News| School Board Alerts|


Results | Admit card/ Call letter | Syllabus | Answer key | Upcoming Exam | Upcoming Interview/Medical/PET


» करियर गाइड (career guide in Hindi) » मैनेजमेंट में पीएचडी के लिए करे आवेदन

मैनेजमेंट में हायर एजुकेशन का अवसर देने वाला जोवियर्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट भुवनेस्वर ने इंटेग्रेटेड पीएचडी के लिए आवेदन मँगवाये जा रहे है।  जिसके प्रथम चरण एमबीए है उसके बाद तय अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स पीएचडी के लिए आवेदन कर सकेंगे।  लेकिन प्रवेश के लिए एक्स-जीमैट देना होगा।  आवेदन की अंतिम तिथि 7 दिसंबर निर्धारित है। 
Apply for MBA


 क्या है योग्यता (Educational qualification)- आवेदक ने कम से कम 3 वर्ष का किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष कोई कोर्स किया हो।  फाइनल इयर के स्टूडेंट्स भी इसके पात्र होंगे लेकिंग 15 जून 2016 से पहले परिणाम आ जाना चाहिए। 

चयन का आधार (Selection Process) - जेवियर्स के इस कोर्स  लिए संस्थान द्वारा एक्स-जीमैट देना होगा।  लेकिन आप एक्सआईएमबी या एक्सयूबी में बैठ रहे है तो एक्स-जीमैट छोड़ सकते है

कैसे होगा चयन (How to select) - जेवियर्स में आये आवेदन में से शॉर्टलिस्ट किये गए आवेदको को रिटन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू देना होगा जो भुवनेस्वर, बैंगलुरू, हैदराबाद, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और मुंबई में किया जायेगा।

कैसी होगी परीक्षा प्रणाली (Exam process) - एक्स-जीमैट परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी 2016 को किया जायेगा।  जो 120 मिनट (2 घंटे ) का होगा, जिसमे पांच सेक्शन में बहुविकल्पीय (क्वांटिटेटिव ऑप्टीटूड, डाटा इंटरप्रेटेशन, एंड लॉजिकल रिजिनिंग, वर्बल एबिलिटी, इमोशनल कोशेंट और जनरल अवेरनेस) प्रश्न पूछे जायेंगे।  जिसका सिलेबस कैट और एक्सएटी के सामान होगा।

कोर्स के होंगे दो चरण (Two part of course)- इंटीग्रेटेड पीएचडी कोर्स के दो चरण है जिसके पहले चरण में एमबीए और दूसरे चरण में पीएचडी करवाई जाएगी

कैसे करे आवेदन (How to apply) - आवेदन करने के लिए www.ximb.ac.in पर जाए / यहाँ ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिया हुआ है जिसके माध्यम से आवेदन और फीस जमा करा सकते है इसके बाद प्रिंट आउट ले के रख ले।