क्या आप स्लो नेट कनेक्शन से परेशान है तो जानिए इसका हल …

आजकल ब्रॉडबैंड और 3जी इंटरनेट कनेक्शन होने के बाबजूद भी स्पीड इतनी स्लो हो जाती है की पुराने समय के डायलअप कनेक्शन की याद दिला देती है।  या फिर 2जी और लिमिटेड एक्ससेस कनेक्शन हो तो डेटा लिमिट क्रॉस होने पर स्लो स्पीड का सिलसिला शुरू हो जाता है।
क्या आप स्लो नेट कनेक्शन से परेशान है तो जानिए इसका हल …

                 स्लो नेट कनेक्शन की समस्या से कुछ हद तक मोबाइल वर्जन वेबपेज से निजात मिलती है लेकिन सभी वेबसाइट ऐसी सुविधा नहीं देती।  ऐसे में इसका एक और हल है जो निचे विस्तार से बताया गया है।

  • सबसे पहले www.google.com/gwt/n वेब पता खोले।  इसमें एक एंटर यूआरएल आएगा 
  • अब उस वेबसाइट का पता भरिये जिस वेबसाइट जो आप खोलना चाहते है 
  • जैसे ही आप गो बटन पर क्लिक करेंगे तुरंत वेबसाइट खुल जाएगी

पता करे रेलवे का वेटिंग टिकट कन्फर्म होगा या नहीं

कई बार रेलवे का टिकट कन्फर्म नहीं होने पर भी यह सोच कर ले लिया जाता है कि एन वक्त पर कुछ टिकट कैंसिल हो सकते है और टिकट कन्फर्म हो सकता है।  लेकिन हम आपको आज ऐसी वेबसाइट की जानकारी देने जा रहे है जो उसी ट्रेन के पिछले वेटिंग लिस्ट के आधार पर सटीक टिकट कन्फर्म होने की सम्भावना का पता लगाया जा सकता है।  जिससे आप अपनी यात्रा अनुमान के हिसाब से प्लान कर सकते है। इतना ही नहीं टिकट कन्फर्म होने की कितनी सम्भावना है।
पता करे रेलवे का वेटिंग टिकट कन्फर्म होगा या नहीं


कैसे पता लगाया जाता है - ये वेबसाइट खास एल्गोरिथ्म पर काम करती है जो पिछले रिकॉर्ड के आधार पर गणना कर टिकट कन्फर्म होने की सम्भावना को प्रतिशत में बताती है।

01. सबसे पहले www.confirmtkt.com पर जाए
02  जैसे ही वेबपेज ओपन होगा आपसे PNR नम्बर या ट्रेन सर्च का ऑप्शन मिलेगा

यहाँ आप PNR नम्बर डाल कर या टिकट लेने से पहले ट्रेन सर्च कर टिकट कन्फर्म होने की जानकारी जान सकते है

एडवरटाइजमेंट के बिना वेब पेज प्रिंट करे

कई बार वेबसाइट सर्फ़ करते समय हमें किसी पेज को प्रिंट करना होता है लेकिन एडवरटाइजमेंट और मेनू भी साथ ही प्रिंट हो जाते है और जरूरी सामग्री सही तरह से प्रिंट नहीं हो पाती यदि आपको भी ऐसी समस्या आ रही है तो हम आपको बताएँगे कैसे करे सही प्रिंट।

एडवरटाइजमेंट और मेनू के वेब पेज प्रिंट करे

     कुछ वेबसाइट तो हर पेज पर प्रिंट फ्रेंडली लिंक देती है लेकिन वेबपेज की लोडिंग स्लो होने की वजह से अधिकतर वेबसाइट यह सुविधा नहीं देती।  ऐसे में आपके पास एक और विकल्प है जो उपयोगी सामग्री को सलेक्ट कर प्रिंटआउट निकल सकते है।

जानिए कैसे ले प्रिंटआउट
01. सबसे पहले http://www.printwhatyoulike.com/ पर जाये और उस वेबपेज का URL (वेबपेज का पता) डाले जिसका प्रिंटआउट निकलना चाहते है।
02. प्रिंटेबल सामग्री को सलेक्ट करे और लेफ्ट साइड बार में print ऑप्शन पर क्लिक करे

एडवांटेज - लेफ्ट साइडबार में दिए गए ऑप्शन्स का उपयोग कर अक्षरो का आकर छोटा बड़ा कर सकते है, बैकग्राउंड और विज्ञापन को हटा सकते है।  

यू करे पीडीएफ फाइल को एडिट...

पीडीएफ - (पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फार्मेट फाइल्स) फाइल को एक्सचेंज करने का सबसे आसान तरीका माना जाता है।  क्योकि इसे किसी भी प्लेटफॉर्म पर चलाया जा सकता है, पीडीएफ फाइल मूल फाइल से काम साइज़ की होती है, इसमें फॉर्मेट नहीं बदलता और न ही आसानी से एडिट किया जा सकता लेकिन कई बार इसमें एडिट करने की जरूरत महसूस होती है तो नॉन-टेक्निकल पर्सन के लिए काफी परेशानी वाली बात है।
Edit PFD file


 पीडीएफ फाइल को एडिट करने का तरीका -
01. सबसे पहले वेब ब्राउज़र में www.pdfescape.com वेबसाइट खोलिए।
02. Browse... पर क्लिक करे और फाइल को सेलेक्ट करे।
03. यहाँ आप एक बार में 100 पेज या 10 MB तक की फाइल को एडिट या फिल कर सकते है।
04 . अपलोड पर क्लिक करे बाद आपकी फाइल दिखेगी जिस में कुछ भी एडिट कर सकते है।
05. फाइल को एडिट करने के बाद लेफ्ट साइड में सेव & डाउनलोड पीडीएफ पर क्लिक कर पुनः डाउनलोड करे अब आपकी नयी फाइल तैयार है।  

Older Posts Home