» करियर गाइड (career guide in Hindi) » इग्नू से करे मैनेजमेंट कोर्स

मैनेजमेंट में करियर बनाने वाले वो स्टूडेंट्स जो कैट में अच्छा स्कोर न पाने या निजी संस्थानों में भारी भरकर फ़ीस नहीं वहन कर सकते या फिर वे लोग जो किसी नौकरी पेशे में होने वाले जो रेगुलर एमबीए नहीं कर पाये वे अब इग्नू से पत्राचार कोर्स के माध्यम से एमबीए कर सकते है इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2015 है।

Management course from Ignou

क्या है योग्यता - प्रवेश परीक्षा ओपेनमैट XXXIX में बैठने के लिए आवेदन कर सकते है।  इसके लिए आवेदन उन लोगो से मंगवाए जा रहे जिन्होंने किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या प्रोफेशनल डिग्री में न्यूनतम 50 फीसदी अंक हासिल किये गए हो

आयु सीमा - कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है।

कैसे होगी परीक्षा - प्रवेश परीक्षा ओपेनमैट XXXIX में जनरल नॉलेज, इंग्लिश ग्रामर, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रिजिनिंग से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे जो 7 फरवरी 2016 को आयोजित की जाने वाली है।

कैसे करे आवेदन - इग्नू से मैनेजमेंट कोर्स करने के इच्छुक आवेदक आवेदन www.ignou.ac.in से डाउनलोड कर सकते है जिसे परीक्षा शुल्क 1050 रूपये का डीडी "IGNOU" के पक्ष में बनवाकर जरूरी दस्तावेजो की छाया प्रतिलिपि के साथ "Registrar, Student Evaluation Division IGNOU, MAIDAN GARHI, NEW DELHI - 110068 को रजिस्टर्ड डाक के द्वारा भेजे।

इग्नू से करे मैनेजमेंट कोर्स (Management course from Ignou)

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post