Educational News| School Board Alerts|


Results | Admit card/ Call letter | Syllabus | Answer key | Upcoming Exam | Upcoming Interview/Medical/PET


» करियर गाइड (career guide in Hindi) » उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप (विकलांग छात्रों के लिए) NHFDC Scholarship Scheme

शारीरिक रूप से किसी विकलांग छात्रों के लिए भारत सरकार लाई है कुल 25000 स्कॉलरशिप्स। (Higher education scholarship for handicapped candidates)

शारीरिक अक्षमता को आड़े आने दिए वगैर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की चाहत रखने वाले छात्रों के लिए भारत सरकार कुल 25000 स्कॉलरशिप्स उन लोगो को दी जाएगी जो ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रोफेशनल टेक्निकल कोर्स करना चाहते है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की यह स्कॉलरशिप नेशनल हैंडीकैप्ड फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की ओर से है।
NHFDC Scholarship Scheme


क्या है योग्यता (Qualification) - इस स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ शारीरिक रूप से विकलांग छात्र ही आवेदन कर सकते है जिनके परिवार की आय 25000 से अधिक न हो। इसके अलावा किसी अन्य स्कॉलरशिप प्राप्त न कर रहा हो।

कितनी होगी स्कॉलरशिप (Amount of scholarship) - स्कॉलरशिप गैर वापसी योग्य फीस के पुनर्भुगतान राशि सरकारी संस्थानों की फीस के बराबर होगी। इसके आलावा 2500 रूपये प्रतिमाह भरण-पोषण भत्ता स्नातक स्तर के लिए और 3000 रूपये स्नातोकत्तर के लिए, पुस्तके आदि खरीदने के लिए 6000 रूपये प्रतिवर्ष स्नातक के लिए और 10000 रूपये परास्नातक के लिए होगी।

जरूरी दस्तावेज (Certificates need for apply)
01. क्वालीफाइंग एग्जाम की मार्कशीट और सर्टिफिकेट की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी
02. माता-पिता की आय का प्रमाण पात्र
03. विकलांग प्रमाण पात्र जो की राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित प्रति
04. भरी गयी कोर्स फीस की रसीद यदि हो तो
05. संस्था के अधिकारित हस्ताक्षरकर्ता द्वारा हस्तक्षारित सहायक उपकरणों की रशीद की प्रति
06. बचत खाते की पासबुक की कॉपी
07. पिछले साल अंकसूची की सत्यापित प्रति

कैसे करे आवेदन (How to apply) - स्कॉलरशिप के लिए ऑफिसियल वेबसाइट www.nhfdc.nic.in पर जाये और सारी जानकारी भरने के बाद प्रिंटआउट निकले तथा निचे दिए गए पते पर 30 जून 2016 से पहले ऊपर दिए गए डाक्यूमेंट्स से साथ भेजे।  

हार्ड कॉपी भेजने का पता (Address to send hard copies) - National Handicapped finance and Development corporation, 3rd Floor, PHD house, 4/2. Shi Institutional Area, August Kranti Marg, New Delhi - 110016.