एनआईटी से करे मैनेजमेंट की तैयारी

मैनेजमेंट से जुडी पढ़ाई करके इस फील्ड में करियर बनाने के इच्छुक लोग कर सकते है नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, सिलचर में आवेदन। संस्थान में एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन मंगवाये गये है।

क्या है योगयता :- एनआईटी  सिलचर के एमबीए प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए जरूरी है की आवेदक ने   इंजीनियरिंग /साइंस / हुमेंटिेस में बैचलर्स किया हो । आवेदक को कम से कम 5.5 सीजीपीए मिला हो । आवेदन के लिए उनके पास कैट /मैट /सीमैट का स्कोर होना  भी जरूरी है ।

 कैसे होगा चयन: अनिवार्य योग्यताओं को पूरा करने वाले आवेदनों में से कैंडिडेट्स को कैट /मैट / सीमैंट            स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा । इन आवेदकों को इंटरव्यू और जीडी के लिए बुलाया जायेगा ।           
कैसे करे आवेदन: आवेदन के लिए सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट  www.nits.ac.in पर जाकर  वहां           दिया गया एप्लीकेशन फार्म डाउनलोड करना होगा इसके बाद सभी डिटेल्स भरने के बाद  सभी डाक्यूमेंट्स की कॉपी लगा  कर सस्थान तक पंहुचा दे ।

उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप (विकलांग छात्रों के लिए) NHFDC Scholarship Scheme

शारीरिक रूप से किसी विकलांग छात्रों के लिए भारत सरकार लाई है कुल 25000 स्कॉलरशिप्स। (Higher education scholarship for handicapped candidates)

शारीरिक अक्षमता को आड़े आने दिए वगैर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की चाहत रखने वाले छात्रों के लिए भारत सरकार कुल 25000 स्कॉलरशिप्स उन लोगो को दी जाएगी जो ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रोफेशनल टेक्निकल कोर्स करना चाहते है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की यह स्कॉलरशिप नेशनल हैंडीकैप्ड फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की ओर से है।
NHFDC Scholarship Scheme


क्या है योग्यता (Qualification) - इस स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ शारीरिक रूप से विकलांग छात्र ही आवेदन कर सकते है जिनके परिवार की आय 25000 से अधिक न हो। इसके अलावा किसी अन्य स्कॉलरशिप प्राप्त न कर रहा हो।

कितनी होगी स्कॉलरशिप (Amount of scholarship) - स्कॉलरशिप गैर वापसी योग्य फीस के पुनर्भुगतान राशि सरकारी संस्थानों की फीस के बराबर होगी। इसके आलावा 2500 रूपये प्रतिमाह भरण-पोषण भत्ता स्नातक स्तर के लिए और 3000 रूपये स्नातोकत्तर के लिए, पुस्तके आदि खरीदने के लिए 6000 रूपये प्रतिवर्ष स्नातक के लिए और 10000 रूपये परास्नातक के लिए होगी।

जरूरी दस्तावेज (Certificates need for apply)
01. क्वालीफाइंग एग्जाम की मार्कशीट और सर्टिफिकेट की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी
02. माता-पिता की आय का प्रमाण पात्र
03. विकलांग प्रमाण पात्र जो की राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित प्रति
04. भरी गयी कोर्स फीस की रसीद यदि हो तो
05. संस्था के अधिकारित हस्ताक्षरकर्ता द्वारा हस्तक्षारित सहायक उपकरणों की रशीद की प्रति
06. बचत खाते की पासबुक की कॉपी
07. पिछले साल अंकसूची की सत्यापित प्रति

कैसे करे आवेदन (How to apply) - स्कॉलरशिप के लिए ऑफिसियल वेबसाइट www.nhfdc.nic.in पर जाये और सारी जानकारी भरने के बाद प्रिंटआउट निकले तथा निचे दिए गए पते पर 30 जून 2016 से पहले ऊपर दिए गए डाक्यूमेंट्स से साथ भेजे।  

हार्ड कॉपी भेजने का पता (Address to send hard copies) - National Handicapped finance and Development corporation, 3rd Floor, PHD house, 4/2. Shi Institutional Area, August Kranti Marg, New Delhi - 110016.

आसमां से जोड़े करियर (कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस कोर्स)

क्या आपका भी सपना है आसमां में बदलो को चीरते हुए एरोप्लेन उड़ाने का तो करिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी में कॉमर्शियल कोर्स के लिए आवेदन।  यह संस्थान रायबरेली में स्थित है इस कोर्स में एडमिशन के लिए तीन चरणो में एग्जाम होगा जिसके  आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2015 निर्धारित है। 
आसमां से जोड़े करियर (कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस कोर्स)

सीटो की संख्या - कोर्स के लिए 100 सीट है।  

क्या है जरुरी योग्यता - कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस कोर्स के लिए आवेदक ने 12 वीं क्लास फिजिक्स, मैथ्स और अंग्रेजी के साथ कम से कम 55 प्रतिशत हासिल किये हो (एसटी/ एससी, ओबीसी कैटेगरी 50 प्रतिशत तक आवेदन स्वीकार्य होंगे ) ।  

उम्र सीमा - आवेदक की उम्र ज्वाइनिंग के समय कम से कम 17 साल होनी चाहिए।  

नोट - शॉर्टलिस्ट किये गए आवेदको के पास बीएससी एविएशन कोर्स चुनने का भी विकल्प होगा। कोर्स की कुल अवधि 3 साल है।  इसमें सीपीएल भी करवाया जाता है जिसके बैच फ़रवरी 2016 से शुरू होंगे।  बीएससी एविएशन कोर्स छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी कानपूर से किया जा सकता है।  

परीक्षा का प्रारूप - परीक्षा तीन चरणो में होगी जो निम्नलिखित है। 
  • लिखित परीक्षा - लिखित परीक्षा में जनरल इंग्लिश, मैथ्स, फिजिक्स, रीजनिंग और करंट अफेयर्स के सवाल पूछे जायेंगे।  (गलत जवाब पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा) लिखित परीक्षा 7 नवंबर को आयोजित की जाएगी
  • पायलट एप्टीट्यूड टेस्ट - सफल आवेदक को पायलट ऑप्टीयूड टेस्ट/ साइकोमिट्रिक टेस्ट से गुजरना होगा 
  • इंटरव्यू - लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किये गए आवेदक को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, इसी दौहरान डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन भी होगा।  
 कैसे करे तैयारी - इस परीक्षा की तैयारी  के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी पर विशेष जोर देना होगा।  इसके लिए आप 12 तक मैथ्स, इंग्लिश और फिजिक्स की किताबे पढ़ सकते है।  रीजनिंग के लिए बाजार में कई प्रकाशकों की गाइडें मौजूद है। एव करंट अफेयर्स के लिए नियमित रूप  अखबार या करंट जीके की मासिक पत्रिका पढ़ सकते है।  
                       इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन के लिए आपको आत्मविश्वास बढ़ाना होगा अपनी बात स्पष्ट ढंग से सामने रखने के लिए इंटरव्यू वीडियो भी देख सकते है।  इंटरव्यू में आपके द्वारा रखा पक्ष नाटकीय नहीं लगे।  

 एप्लीकेशन फीस - जनरल और ओबीसी के लिए 6000 रूपये आवेदन फीस देनी होगी (एसटी/ एससी आवेदको को फीस  नहीं भरनी है ) आवेदन फीस नेटबैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से या डिमांड ड्राफ्ट से भरी जा सकती है।  
कैसे करे आवेदन - आवेदन करने के लिए www.igrua.gov.in पर जाए वहां "Entrance 2015-II" पर क्लिक कर आवेदन भरा जायेगा लेकिन उससे पहले आपको पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करने होंगे जिन्हे अपलोड करना होगा।  पूरी जानकारी भर फीस सुब्स्क्रिब्शन के बाद सबमिट करे।  फार्म भरने की अंतिमतिथि 25 अक्टूबर 2015 है।  
                   आवेदन सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट ले कर एक कॉपी अपने पास रखे और एक संस्थान को भेजे।  ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।  

केमिस्ट्री में करे पीएचडी (रिसर्च वर्क)

केमिस्ट्री में पीएचडी करने के इछुक लोग दिल्ली यूनिवर्सिटी से आवेदन कर सकते है।  इसमें प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू प्रवेश के लिए प्रमुख आधार है।  पीएचडी इन केमिस्ट्री में प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11 अक्टूबर 2015 को किया जायेगा।
केमिस्ट्री में करे पीएचडी (रिसर्च वर्क)


क्या है योगयता - आवेदक ने कमेस्ट्री में मास्टर्स डिग्री या एमफिल या एमटेक या इसके समकक्ष कोई भी कोर्स काम से काम 55 फीसदी अंको के साथ किया हो हलाकि एसटी/ एससी/ ओबीसी वर्ग के आवेदको को 5 फीसदी छूट दी जाएगी।  आवेदक ऑफिसियल वेबसाइट में वर्णित 6 कैटेगरी में से किसी भी कैटेगरी के लिए आवेदन कर सकते है।

चयन का माध्यम - इसमें प्रवेश के लिए दो विकल्प है। जो लोग विभाग के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके है, उन्हें सिर्फ विभागीय इंटरव्यू के लिए देना होगा तथा अन्य लोगो को विभाग के द्वारा ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा में बैठना होगा इस एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा कुल 16 फेलोशिप्स दी जा रही है।  अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट http://www.du.ac.in/du/index.php?page=ph-d-chemistry लॉगऑन  कर सकते है।

सोलर एनर्जी से करे करियर की शुरुआत (Career in solar energy in India)

सोलर एनर्जी सेक्टर भारत में अभी शरुआती दौर में है। भविष्य में इस सेक्टर में रोजगार की आपार संभावनाएं है। यदि आप सोलर एनर्जी सेक्टर में करियर बनाने के इछुक है (Career in solar energy in India read in Hindi) तो जामिया मिलिया इस्लामिया के बैचलर कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।  यह कोर्स तीन साल का है।  लेकिन स्टूडेंट्स के पास दूसरे या पहले साल में पासऑउट होने का विकल्प भी है।  इस कोर्स का उद्देश्य सोलर एनर्जी सेक्टर के विभिन्न उधोगों की जरूरत के अनुरूप श्रमबल तैयार करना है।  इसके लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम नहीं करवाया जायेगा बल्कि 12 वीं में प्राप्त अंको की मेरिट के आधार पर चयन किया जायेगा


सोलर एनर्जी से करे करियर की शुरुआत
क्या है योग्यता - आपको 50 फीसदी अंको के साथ 12 वीं पास हो तथा 12 वीं में मैथ्स व फिजिक्स में 50 -50 फीसदी अंक प्राप्त किये हो

फीस और सीटो की सांख्य - इस कोर्स के लिए 50 सीट्स निर्धारित है।  तथा 10 हजार वार्षिक फीस निर्धारित है।
कैसे करे आवेदन - आवेदन ऑफलाइन स्वीकार्य होंगे, आवेदन फॉर्म संस्थान की वेबसाइट www.jmi.ac.in से फार्म डाउनलोड कर भरे और 100 रूपये का संस्थान के नाम से डीडी बनवाए और अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट पर लॉगऑन करे।

आवेदन भेजने का पता - पूर्ण भरा हुआ फार्म, डीडी, क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट्स जो की सेल्फ-अटेस्टेड की हुई हो एक बंद लिफाफे में नीचे दिए गए पते पर भेजे।

    "Department of physics faculty of Natural sciences, Jamia Milia Islamia, New delhi"

अंतिम तिथि - आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2015 निर्धारित है।  
कोर्स अवधी - 3 साल 

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़े जियोलॉजी ( भूविज्ञान)

क्या आप भूविज्ञान यानि जियोलॉजी में शोध (Phd) करने के की सोच रहे है तो जल्दी करिये दिल्ली यूनिवर्सिटी जियोलॉजी में शोध के लिए आवेदन कर सकते है।  इसके लिए आवेदन 05 अक्टूबर 2015 स्वीकार किये जायेंगे।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़े जियोलॉजी ( भूविज्ञान)


             डीयू से पीएचडी के लिए आवेदन करने वाले आवेदको के पास स्पेशलाइजेशन के लिए भी विकल्प होगा। इसके लिए सॉएल साइंस, हाइड्रोजियोलॉजी, इंजीनियरिंग जियोलॉजी सहित कुल 11 एरियाज उपलब्ध है।

क्या है एजुकेशनल योग्यता - एमएससी जियोलॉजी या समकक्ष कोर्स किया हो।

परीक्षा व सीटें - पीएचडी इन जियोलॉजी प्रोग्राम में कुल 22 सीटें है। जिसके लिए 11 अक्टूबर 2015 को दो घंटे की परीक्षा होगी जिसमे एमएससी स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे।

कैसे करे आवेदन - जियोलॉजी में पीएचडी करने के लिए आवेदन www.du.ac.in से आवेदन फार्म डाउनलोड कर 5 अक्टूबर से पहले निचे दिए गए पते पर दस्तावेजो की फोटोप्रति के साथ पहुंच जाना चाहिए।

"Head, Department of Geology, University of Delhi, Delhi-10007"

भारतीय नौसेना में बनाये बेहतर करियर

भारतीय नौसेना में पायलट/ प्रेक्षक के तौर पर शार्ट कमीशन अधिकारी बनने के इच्छुक लोग कर सकते है आवेदन।  शार्ट सर्विस कमीशन 10 वर्ष की अवधि के लिए प्रदान किया जाता है लेकिन इसकी अवधी 14 वर्ष तक बढ़ाई भी जा सकती है।
Join Indian Navy

           भारतीय नौसेना अकादमी एझिमला, केरल में जून 2016 से शुरू होने वाले कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।  ये कोर्स कर नौसेना में एक बेहतर करियर बना सकते है जो पायलट/ प्रेक्षक से जुड़े होंगे।  इसके लिए वे लोग ही आवेदन कर सकते है जो अविवाहित हो।  पायलट पद के लिए अविवाहित पुरुष और प्रेक्षक के लिए अविवाहित पुरुष और महिला दोनों ही आवेदन कर सकते है।  इसके लिए अंतिम तिथि 2 अक्टूबर 2015 निर्धारित है।

क्या है योग्यता (Qualification) - इच्छुक आवेदन ने फिजिक्स और मैथ्स के साथ बारह्वी पास की हो और किसी भी स्ट्रीम में बीटेक की पढाई की हो।  पायलट के लिए 60 प्रतिशत के साथ बीई/ बीटेक किया हो इस प्रकार प्रेक्षक के लिए 55 प्रतिशत प्राप्त लोग भी आवेदन कर सकते है।

आयु सीमा (Age limit) - इसके लिए 18 से 25 साल आयु सीमा निर्धारित है।

फिजिकल फिटनेश (Physical fitness)- आवेदक की न्यूनतम लम्बाई 162.5 सेमी पुरुष और 152 सेमी महिलाओं के लिए निर्धारित है।  इसके आलावा दृस्टि 6/6, 6/9 से 6/6 , 6/6 तक।

 चयन का आधार (Selection method)- आवेदको को प्राप्त योग्यताओ के लिए शॉर्टलिस्ट किया जायेगा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा शॉर्टलिस्ट आवेदको को एसएसबी इंटरव्यू बंगलुरू के लिए बुलाया जायेगा जो 5 दिनों तक चलेगा।

इंटरव्यू दो चरणो में किया जायेगा
प्रथम चरण - इस चरण में बौद्धिकता की परीक्षा, चित्र परिकल्पना और सामूहिक चर्चा को शामिल किया जायेगा।
दूसरा चरण - पहले चरण में सफल आवेदक दूसरे चरण में जायेंगे जिसमे मनोवैज्ञानिक परीक्षाये, ग्रुप टास्क और इंटरव्यू होंगे।  सफल लोग पायलट अभिरूचि बैटरी परीक्षा और उड्डयन चिकित्सा से गुजरना होगा।

कैसे करे आवेदन (How to apply) -पायलट/ प्रेक्षक पद के लिए नौसेना की ऑफिसियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in  से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। वेबसाइट पर "अप्लाई ऑनलाइन" के विकल्प में "ऑफिसर्स एंट्री" पर क्लिक करे।  फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट निकले और इसकी एक प्रति अपने पास रखे और दूसरी पर फोटो लगाये तथा सभी सेल्फ-अटेस्टेड दस्तावेजो  साथ "पोस्ट बॉक्स नं -2, सरोजनी नगर डाकखाना, नई दिल्ली -23" के लिए भेजे।

क्या होने कर्त्तव्य - 
  • पायलट - बुनियादी उड़ान प्रशिक्षण व कमीशन के बाद विंग्स प्रदान किये जाने पर वायुयान उड़ाने का अवसर मिलेगा प्रशिक्षण प्राप्त लोगो को नौसेना के विभिन्न ओपरेशन्स जैसे सर्फेस, एयर, सब सर्फेस आदि में शामिल होने का मौका मिलेगा।  
  • प्रेक्षक - भारतीय नौसेना उड्डयन शाखा के अंग होंगे।  आपका प्रमुख काम सॉनिक्स, सोनर्स, राडर्स, और संचार उपकरणों का संचालन करना होगा।  

मैनेजमेंट में पीएचडी के लिए करे आवेदन

मैनेजमेंट में हायर एजुकेशन का अवसर देने वाला जोवियर्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट भुवनेस्वर ने इंटेग्रेटेड पीएचडी के लिए आवेदन मँगवाये जा रहे है।  जिसके प्रथम चरण एमबीए है उसके बाद तय अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स पीएचडी के लिए आवेदन कर सकेंगे।  लेकिन प्रवेश के लिए एक्स-जीमैट देना होगा।  आवेदन की अंतिम तिथि 7 दिसंबर निर्धारित है। 
Apply for MBA


 क्या है योग्यता (Educational qualification)- आवेदक ने कम से कम 3 वर्ष का किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष कोई कोर्स किया हो।  फाइनल इयर के स्टूडेंट्स भी इसके पात्र होंगे लेकिंग 15 जून 2016 से पहले परिणाम आ जाना चाहिए। 

चयन का आधार (Selection Process) - जेवियर्स के इस कोर्स  लिए संस्थान द्वारा एक्स-जीमैट देना होगा।  लेकिन आप एक्सआईएमबी या एक्सयूबी में बैठ रहे है तो एक्स-जीमैट छोड़ सकते है

कैसे होगा चयन (How to select) - जेवियर्स में आये आवेदन में से शॉर्टलिस्ट किये गए आवेदको को रिटन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू देना होगा जो भुवनेस्वर, बैंगलुरू, हैदराबाद, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और मुंबई में किया जायेगा।

कैसी होगी परीक्षा प्रणाली (Exam process) - एक्स-जीमैट परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी 2016 को किया जायेगा।  जो 120 मिनट (2 घंटे ) का होगा, जिसमे पांच सेक्शन में बहुविकल्पीय (क्वांटिटेटिव ऑप्टीटूड, डाटा इंटरप्रेटेशन, एंड लॉजिकल रिजिनिंग, वर्बल एबिलिटी, इमोशनल कोशेंट और जनरल अवेरनेस) प्रश्न पूछे जायेंगे।  जिसका सिलेबस कैट और एक्सएटी के सामान होगा।

कोर्स के होंगे दो चरण (Two part of course)- इंटीग्रेटेड पीएचडी कोर्स के दो चरण है जिसके पहले चरण में एमबीए और दूसरे चरण में पीएचडी करवाई जाएगी

कैसे करे आवेदन (How to apply) - आवेदन करने के लिए www.ximb.ac.in पर जाए / यहाँ ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिया हुआ है जिसके माध्यम से आवेदन और फीस जमा करा सकते है इसके बाद प्रिंट आउट ले के रख ले।  

इग्नू से करे मैनेजमेंट कोर्स

मैनेजमेंट में करियर बनाने वाले वो स्टूडेंट्स जो कैट में अच्छा स्कोर न पाने या निजी संस्थानों में भारी भरकर फ़ीस नहीं वहन कर सकते या फिर वे लोग जो किसी नौकरी पेशे में होने वाले जो रेगुलर एमबीए नहीं कर पाये वे अब इग्नू से पत्राचार कोर्स के माध्यम से एमबीए कर सकते है इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2015 है।

Management course from Ignou

क्या है योग्यता - प्रवेश परीक्षा ओपेनमैट XXXIX में बैठने के लिए आवेदन कर सकते है।  इसके लिए आवेदन उन लोगो से मंगवाए जा रहे जिन्होंने किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या प्रोफेशनल डिग्री में न्यूनतम 50 फीसदी अंक हासिल किये गए हो

आयु सीमा - कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है।

कैसे होगी परीक्षा - प्रवेश परीक्षा ओपेनमैट XXXIX में जनरल नॉलेज, इंग्लिश ग्रामर, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रिजिनिंग से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे जो 7 फरवरी 2016 को आयोजित की जाने वाली है।

कैसे करे आवेदन - इग्नू से मैनेजमेंट कोर्स करने के इच्छुक आवेदक आवेदन www.ignou.ac.in से डाउनलोड कर सकते है जिसे परीक्षा शुल्क 1050 रूपये का डीडी "IGNOU" के पक्ष में बनवाकर जरूरी दस्तावेजो की छाया प्रतिलिपि के साथ "Registrar, Student Evaluation Division IGNOU, MAIDAN GARHI, NEW DELHI - 110068 को रजिस्टर्ड डाक के द्वारा भेजे।

इग्नू से करे मैनेजमेंट कोर्स (Management course from Ignou)

आईआईटी या आईआईएससी में ले प्रवेश जैम (JAM 2016) के द्वारा

आईआईटी या आईआईएससी बंगलुरू (IIT OR IISC Bangalore ) से विज्ञान में उच्च शिक्षा ले की इच्छा रखने वाले आवेदक कर सकते है जॉइन्ट एडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी 2016 यानी जैम [Joint admission test for M.Sc (JAM 2016)] में।  इस परीक्षा में आवेदक के प्रदर्शन के आधार पर आईआईटीज के एमएससी -एमटेक, एमएससी -एमटेक में प्रवेश ले सकते है।  कोर्स पूरा होने पर आप कर सकते है शानदार करियर की शुरूआत।  इसके लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी 2016 को देश भर में विभिन्न केन्द्रो पर किया जायेगा।

आईआईटी में ले प्रवेश जैम के द्वारा

क्या है जरुरी योग्यता - जॉइन्ट एडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी 2016 के लिए आवेदक के पास 55 प्रतिशत अंको के साथ (बिना राउंडऑफ) बैचलर डिग्री होनी चाहिए, हालांकि एसटी/एससी और शारीरिक रूप से विकलांग लोगो के लिए 50 अंक निर्धारित है।

क्या है परीक्षा प्रणाली - जैम की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी।  जिसमे तीन प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे।
मल्टी चॉइस प्रशन, मल्टीप्ल सेलेक्ट प्रशन और न्यूमेरिक उत्तर वाले प्रशन।  न्यूमेरिक उत्तरवाले प्रश्नो में आपको कोई नंबर पूछा जायेगा किसका उत्तर वर्चुयल कीबोर्ड से टाइप करना होगा।

सब्जेक्ट पेपर - जैम के लिए सात विषयो में पेपर लिए जायेंगे जो इस प्रकार है - बायोलॉजिकल साइंस, केमेस्ट्री, जियोलॉजिकल, मैथमेटिक्स, मैथमेटिक्स स्टेटिस्टिक्स और फिजिक्स।  आप एक से अधिक पेपर्स में भी बैठ सकते है।  संस्थानों में अलग - अलग विषय उपलब्ध है या नहीं इसके लिए जैम की ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है।

एप्लीकेशन फीस - एसटी/एससी और महिला आवेदको के लिए 750 रूपये (दो पेपरों के लिए 1050 रूपये) तथा अन्य आवेदको के लिए 1500 रूपये (दो पेपरों के लिए 2100 रूपये) फीस निर्धारित है, जिसका नेटबैंकिंग या चालान द्वारा भुगतान किया जा सकता है।  

कैसे करे आवेदन - आवेदन करने के लिए http://jam.iitm.ac.in/jam2016/ पर रजिस्ट्रेशन 14 अक्टूबर 2015 से पहले ही स्वीकार्य होंगे। ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे।

कैसे करे तैयारी  - सबसे पहले http://jam.iitm.ac.in/jam2016/ पर जाये और सिलेबस देख ले इसके बाद विभिन्न किताबो की मदद ले। जैम की ऑफिसियल वेबसाइट पर पिछले सालो के प्रशन पत्र किये गए जिन्हे जरूर देख ले जिससे परीक्षा का प्रारूप समझ में आ सके मल्टी चॉइस प्रश्नो के लिए नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है एक अंक के प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/3 उत्तर और 2 अंक के सवाल का गलत उत्तर देने पर 2/3 अंक कटे जायेंगे हलाकि मल्टीप्ल सेलेक्ट प्रशन और न्यूमेरिक उत्तर देने के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।  मेरिट लिस्ट में आने पर आईआईटी या आईआईएससी बंगलुरू में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है।  

किताबो से प्यार है तो बनिए लाइब्रेरियन ......

किताबों को व्यवस्थित ढंग से रखने का शौक आपको बना सकता है लाइब्रेरियन बस जरुरत है तो प्रोफेशनल सर्टिफिकेट की जिससे आप अपने करियर की शुरुआत अपने शौक के साथ पूरा कर सकते है।
किताबो से प्यार है तो बनिए लाइब्रेरियन ......


                 लाइब्रेरी में एक अच्छा करियर है इस फील्ड में आपके पास निजी से लेकर सरकारी और प्राइवेट संस्थाओ तक में नौकरी के विकल्प है

क्या है विशेष योग्यता - इस फिल्ड में करियर बनाने के लिए आवेदक को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना जरूरी है। क्योकि आजकल रिकॉर्ड कंप्यूटर पर ही रखे जाते है।

क्या है कोर्स - लाइब्रेरी में करियर बनाने के इच्छुक लोग लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस के कोर्स कर सकते है ये कोर्स सर्टिफिकेट से लेकर पीएचडी स्तर तक के होते है।

कहा है संस्थान - लाइब्रेरी में करियर तलाशने वाले लोगो के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी, (जयपुर) बीएचयू (बनारस), देवी अहिल्या विवि (इंदौर), जामिया मिलिया इस्लामिया, (दिल्ली) दिल्ली यूनिवर्सिटी, इग्नू आदि।

कहा है अवसर - लाइब्रेरियन के रूप में आपको स्कूल, कालेज, विभिन्न कम्पनिया, सरकारी लाइब्रेरी, संग्रहालयों और मिडिया हाउस में भी मिल सकती है।  

सिर्फ 12 सप्ताह में करे पावर सेक्टर में पीजी कोर्स

पवार सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक फ्रेश और कार्यरत इंजीनियर्स के लिए एनटीआई ले के आया है सिर्फ 12 सप्ताह में पीजी कोर्स इन थर्मल पवार इंजीनियरिंग कोर्स।  इस कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 सितम्बर 2015 रखी गयी है।
सिर्फ 12 सप्ताह में करे पावर सेक्टर में पीजी कोर्स


क्या है कोर्स - एनटीआई का पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कोर्स इन थर्मल पावर इंजीनियरिंग कुल 12 सप्ताह का कोर्स है।  यह कोर्स इनमे शामिल होने वाले प्रशिक्षुओं को थर्मल पवार सेक्टर के कामकाज का करीबी कानुभव करते है। 

क्या है योग्यता - एनटीआई के इस कोर्स के लिए आवेदक के पास मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन / पावर इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री या समकक्ष कोर्स किया हो। या जूनियर या मिडिल स्तर के मैनेजर एग्जीक्यूटिव  या ऑफिसर स्पॉन्सर्ड कैंडिडेट्स के रूप में पात्र हो। 

जरूरी है दस्तावेज - एनटीआई के इस कोर्स में आवेदन करते समय आपके फार्म के साथ 10वीं , 12वीं , डिग्री, की छाया प्रति, अनुभव प्रमाण पत्र, ईसीएस की रसीद या डिमांड ड्राफ्ट आदि दस्तावेज भेजे। 

क्या है कोर्स की फीस - फीस की विस्तृत जानकारी के लिए http://www.npti.in पर देख सकते है।  फीस के लिए आपको डिमांड ड्राफ्ट "NPTI" के पक्ष में बनवाना होगा जो फरीदाबाद में देय हो,  हलाकि फीस ईसीएस से भी भरी जा सकती है। 

कैसे करे आवेदन - आवेदन के लिए संस्थान की वेबसाइट http://www.npti.in/ पर जाए।  यहाँ न्यू अपलोड सेक्शन में इस कोर्स से जुडी डिटेल्स और फार्म है।  इस फार्म को डाउनलोड कर  "R.k.mishra, Director (Training/ Project), National Power Training Institute, NPTI Complex, Sector-33, Faridabad- 121003" को भेजे। 

बदले करियर की लाईन

जैसे -जैसे बेहतर अवसर पैदा हो रहे है, वैसे - वैसे कई लोग अपने मौजूदा करियर में बदलाव कर रहे है।  जानते है कैसे करियर में बदलाव करे।

सही तरह से करे चुनाव - यदि आप अपने करियर में बदलाव करना चाहते है तो सबसे पहले नई प्रोफाइल और इंडस्ट्री के पर में रिसर्च करे जिससे पता लगाया जा सके की आगे बढ़ने की भविष्य में कितनी सम्भावना है।  और आप उस प्रोफाइल पर सूटेबल महसूस करेंगे या नहीं।
बदले करियर की लाईन


सवालो के लिए रहे तैयार - जब आप काम का सेक्टर बदलते है तो लोग और नए इंटरव्यू में जाने पर इंटरव्यू टीम भी आपसे सवाल करते है आखिर आप अपना करियर में बदलाव क्यों करना चाहते है इसके लिए आपके पास साफ़ और ईमानदार जबाव होना चाहिए।  पैसे के अलावा भी आपके पास अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए।

जल्दबाजी से बचे - करियर में बड़ा बदलाव करने से पहले नए काम के बारे में अच्छे और बुरे वक्त का पूर्ण विश्लेषण करने के बाद यदि आप पूर्ण तैयार है तभी बदलाव करने की सोचे।  यदि आप दूसरे संस्थान में दूसरी इंडस्ट्री में जाने की प्लानिंग कर रहे है तो सही समय पर फैसला ले , हालांकि एंटरप्रेन्योर बनने के लिए अच्छा या बुरा समय नहीं होता।

सीखे जरूरी स्किल - नयी इंडस्ट्री में नई प्रोफाइल चुनने से पहले आपको अपने काम की जरूरी स्किल विकसित करनी पड़े या सर्टिफिकेट लेना पड़े।  इसके लिए सीनियर से मीटिंग जरूर करे।  ताकि उनका अनुभव और काम की बारीकियों से रूबरू हो सके।

असलियत को समझे - अगर आप करियर बदल रहे है तो अपनी आर्थिक स्थिति और अन्य चीजो का समय रहते सही आकलन करे।  हो सकता है आप जिस सेक्टर में करियर बनाना चाहते है उसमे उसकी सच्चाई कुछ और हो।  इसके लिए पहले से कार्यरत लोगो से विचार विमर्श जरूर करे।

जरुरी फंड - यदि आपका परिवार आप पर ही निर्भर है तो प्रोफाइल स्विच करने से पहले आने वाली आर्थिक कठिनियो का आकलन करूर कर ले।  यदि आपके पास इमरजेंसी टाइम के लिए जरूर फंड है तो आप नए काम में अच्छी तरह से काम कर सकते।

                                                   LIVELATEST की शुभकानाए आपके साथ है, जरूरी हो तो करियर स्विच करे और आगे बढ़ते रहे हम आपके साथ है।  

MICA से करे पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट - कम्युनिकेशन्स

अहमदाबाद एमआईसीए से करे पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट - कम्युनिकेशन्स - स्ट्रेटजिक मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन के क्षेत्र में MICA का एक अहम स्थान है।  पीजीडीएम इस संस्थान का प्रमुख कोर्स है।
MICA से करे पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट - कम्युनिकेशन्स

                                 
                                मुद्रा इंस्टिट्यूट के नाम से जाने जाना वाला MICA में कम्युनिकेशन मार्केटिंग, ब्रांडिंग में मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले इच्छुक लोगो से पीजी डिप्लोमा इन मैनागमेंट - कम्युनिकेशन में प्रवेश के लिए आवेदन मंगवाए है।  जिसके लिए एमआईसीएटी परीक्षा में बैठना होगा आवेदन 10 सितम्बर से 4 दिसंबर का बीच कर सकते है।
  
क्या है योग्यता - यह कोर्स दो साल का है। इसे एमबीए (MBA) के समकक्ष माना जाता है।  इसमें प्रवेश के लिए आवेदक को काम से काम ग्रेजुएट होना चाहिए।  हलाकि फाइनल ईयर की परीक्षा दे रहे लोग भी आवेदन कर सकते है।  लेकिन आवेदक ने कैट -2015/ एक्सटी -2016/ जीमैट (2012 से ) दिया हो।

चयन की प्रक्रिया - इसके लिए तीन चरण है - प्रथम आवेदक को कैट -2015/ एक्सटी -2016/ जीमैट (2012 से ) देनी होगी।  इसके बाद एमआईसीएटी में बैठना होगा।  इस परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदको को ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा एमआईसीएटी परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को किया जायेगा तथा ग्रुप डिस्कशन एंड इंटरव्यू 15 -18 जनवरी 2016 को होगी।

 परीक्षा का पैटर्न - एमआईसीएटी कंप्यूटर पर आधारित ऑनलाइन परीक्षा होगी जिसमे फिल्ड से जुड़े सवालो पर आवेदक जो जज किया जायेगा। परीक्षा में सोच पाने की क्षमता, लिखित संवाद क्षमता, सामाजिक एवं कारोबारी मुद्दो और समसामयिकी से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।  इसके अलावा आवेदक की मनोवैज्ञानिक क्षमता की परख भी की जाएगी।

कैसे करे आवेदन - इसके लिए आपको सबसे पहले www.mica.ac.in पर जा कर यहाँ ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदन 10 सितम्बर से लिंक उपलब्ध होगा जिसकी अंतिम तिथि 4 दिसंबर है।

कैसे करे आवेदन - एमआईसीएटी की प्रवेश परीक्षा के लिए किसी एक बुक पर निर्भर नहीं रह सकते, कई बुक्स के आलावा इंटरनेट और न्यूज़ पेपर की भी मदद लेनी होगी।  MICA की वेबसाइट पर सैम्पल पेपर दिया हुआ है जिससे प्रश्नो की प्रकृति का अंदाजा लगाया जा सकता है।

एग्जाम सेंटर्स - पहला चरण कोलकाता, बेंगलूर, दिल्ली और मुंबई में होगा जबकि दूसरा चरण सिर्फ अहमदाबाद में ही होगा।  

पत्राचार से करे पीजी कोर्स

मेरिट सूची में नाम नहीं होने से या नौकरी लग जाने से यदि आप पोस्ट ग्रेजुएट के लिए रेगुलर कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाये तो निराश होने की कतई जरूरत नहीं है क्योकि इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (दिल्ली) और हैदराबाद की इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेजेज यूनिवर्सिटी ने कॉरेस्पोंडेंस मीडियम से पोस्ट ग्रेजुएट के आवेदन कर सकते है।
पत्राचार से करे पीजी कोर्स


क्या है पत्राचार - पत्राचार के माध्यम से बिना अपना काम छोड़े घर से ही किसी भी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है और केवल एग्जाम देने के लिए ही अपने काम से छुट्टी लेनी पड़ती है।  इसके लिए इग्नू सबसे पॉपुलर यूनिवर्सिटी है जिसके द्वारा दी गयी डिग्री उतनी ही मान्य है जितनी अन्य रेगुलर कॉलेजों/यूनिवर्सिटी की।

कोर्स और फार्म मिलने की अंतिम तिथि 
01. अग्रेजी में एम.ए. (M.A in English) - 15 October 2015
02. पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन टीचिंग ऑफ इंग्लिश (PGCTE) - 15 फरवरी 2016 
03. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग ऑफ इंग्लिश (PGDTE) - 15 अक्टूबर 2015 

कैसे करे आवेदन - 
  • इग्नू  - सबसे पहले www.ignou.ac.in से आवेदन फार्म डाउनलोड करे भरे और 1050 रूपये का डीडी IGNOU के पक्ष में बनवाए जो नई दिल्ली में देय हो और इसे फॉर्म के साथ 15 दिसंबर तक इस पते पर भेजे  - 
                             Registrar,
                             Student evaluation Division IGNOU,
                             MAIDAN GARHI, New Delhi - 110068.
  • ईएफएलयू  - इसके लिए efluniversity.ac.in से फार्म डाउनलोड कर भरे। और 500 रूपये का डीडी Registrar EFL, University, Hyderabad - 500007 के पक्ष बनवाए और निचे दिए गए पते पर भेजे।  
                     
                           Dean, School of Distance Education,
                           English and foreign Languages University, Hyderabad.   

कैट के लिए करे आवेदन और बनाये मैनेगमेंट में कॅरियर

क्या आप आईआईएम से प्रबंधन की पढ़ाई करने के इच्छुक है तो करिये कैट (कॉमन एडमिशन टेस्ट ) के लिए आवेदन। मैनेगमेंट के क्षेत्र में एजुकेशन के लिए देश में शीर्ष संस्थान माने जाने वाले इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (आईआईएम) में प्रवेश के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2015 है।  कैट के द्वारा प्रदान किया जाने वाला स्कोर कार्ड एडमिशन के लिए तो इम्पोर्टेन्ट है ही लेकिन यदि आपके अंक एडमिशन कट ऑफ से काम रह जाते है तो भी स्कोर कार्ड के द्वारा अनेक संस्थान एडमिशन लेते है।
कैट के लिए करे आवेदन और बनाये मैनेगमेंट में कॅरियर


                   कैट 2015 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 20 सितम्बर 2015 तक कर सकते है। परीक्षा के लिए 136 शहरों में एग्जाम सेंटर्स बनाये गए है जिसके एडमिट कार्ड 15 अक्टूबर 2015 से डाउनलोड प्रारम्भ होंगे।  एग्जाम का आयोजन 29 नवम्बर 2015 को दो सेक्शन में होगा।  

आईआईएम में प्रवेश  - आईआईएम में प्रवेश के लिए कैट का आधार प्रमुख माना जाता है लेकिन प्रत्येक आईआईएम में स्टूडेंटस के चयन का प्रोसेस अलग अलग है।  प्रवेश परीक्षा के लिए रिटेन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू  को शामिल किया जा सकता है।  कुछ आईआईएम मेरिट के आधार पर चयन करते है कुछ वर्क एक्सपेरिएंस पर भी गौर करते है।  

परीक्षा का पैटर्न - कैट की परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होगी जिसमे 3 सेक्शन होंगे 
01. क्विवांटेटिवे एबिलिटी 
02. डाटा इंटरप्रेटेशन एंड लॉजिकल रिजिनिंग 
03. वर्बल एबिलिटी 


प्रश्न पत्र ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) एंड रिटेन होगा जिसमे MCQ के लिए सही उत्तर का चयन माउस की सहायता से करना होगा जबकि नॉन ऑब्जेक्टिव प्रश्नो के उत्तर टाइप करने होंगे प्रत्येक सही उत्तर के 3 अंक मिलेंगे जबकि गलत उत्तर का शून्य अंक दिया जायेगा। जबकि ऑब्जेक्टिव प्रश्न का गलत उत्तर देने पर एक अंक कटा जायेगा।  कैट की ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रैक्टिस टेस्ट सैम्पल देख सकते है।  

क्या है योग्यता - कैट में बैठने के लिए आवेदक ने किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक किया हुआ हो।  हलाकि ST/SC वर्ग के अभ्यर्थी 45 प्रतिशत तक आवेदन कर सकते है अंतिम वर्ष के अभ्यर्थी भी प्रवेश परीक्षा में बैठ सकते है लेकिन 30 जून 2016 से पहले बैचलर डिग्री होनी चाहिए।  

कैसे करे आवेदन - कैट में आवेदन के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट www.iimcat.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।  रजिस्ट्रेशन फीस जनरल/ओबीसी के लिए 1600 एवं एसटी/एससी वर्ग के लिए 800 रूपये नेट बैंकिंग क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से कर सकते है। 

एनआईटी से ले पीएचडी डिग्री

इंजीनियरिंग से जुड़े लोग जो पीएचडी करने के इच्छुक है तो नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी अरुणाचल प्रदेश में आवेदन कर सकते है।  जिसके लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 3 - 4 सितम्बर को होगा और आवेदक 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते है।
एनआईटी से ले पीएचडी डिग्री


ब्रांच और सीटो का आवंटन - 
  • कंप्यूटर सिकेन्स  इंजीनियरिंग - 02 
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग - 01 
  • मैथमेटिक्स -04 
  • फिज़िक्स - 02 
  • केमिस्ट्री - 02
योग्यता - सम्बंधित ब्रांच में एमई/एमटेक के साथ 6.5 सीजीपीए या 7.0 सीजीपीए के साथ BE/B.Tech या 6.5 CGPA के साथ एमएससी किया हो। इसके अलावा वे आवेदक जिन्होंने ME/M.Tech नहीं किया हो वो गेट/सीएसआईआर UGC NET/डीबीटी का स्कोर कार्ड से आवेदन कर सकते है।

कैसे करे आवेदन - सबसे पहले यह सुनिश्चित कर ले की आप योग्य हो तब www.nitap.in से फॉर्म डाउनलोड करे और 500 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) "The Directore National Institute of Technology Arunachal Pradesh" के पक्ष में बनवाए जो SBI निरजुली में देय  इसे वेबसाइट पर दिए गए पते पर भेजे।  

क्या आप चाहते है डिजाइनिंग में मास्टर्स डिग्री (अंतिम तिथि 31 अगस्त 2015)

क्या आप डिजाइनिंग के क्षेत्र में मास्टर्स डिग्री करना चाहते है तो IIT बांबे द्वारा आयोजित सीईईडी के लिए आवेदन कर सकते है। सीईईडी डिजाइनिंग में मास्टर्स के लिए कॉमन एंट्रेन्स एग्जाम है किसका आयोजन देश के 14 शहरो में दिसंबर 2015 को किया जायेगा और इसके स्कोर के आधार पर प्रतिष्ठित सरकारी संस्थाओ में आवेदन के पात्र होंगे। 
career in designing field
career in designing field

क्या है सीईईडी - कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर  डिजाइनिंग (CEED) का आयोजन IIT बॉम्बे के द्वारा आवेदक की विजुअल परफॉरमेंस के साथ साथ ड्राइंग, लॉजिकल रीजनिंग एवं कम्युनिकेशन को परखने के लिए ली जाती है। एवं सफल आवेदको को स्कोर कार्ड दिया जाता है जो प्रवेश का आधार होता है।

कहा कर सकते है आवेदन - स्कोर कार्ड प्राप्त करने के बाद विभिन्न IIT और IISC में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है।

चयन की प्रक्रिया - सीईईडी की परीक्षा 6 दिसंबर को होगी जिसमे 2 प्रश्न पत्र होंगे जो इस प्रकार है।

  • पार्ट ए - इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे जिसकी अवधी 1 घण्टे की होगी यह पेपर स्क्रीनिंग के लिए होगा और इसमें पास आवेदको को पार्ट बी के लिए शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। 
  • पार्ट बी - पार्ट बी में डिजाइनिंग और हैंड ड्राइंग से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे जिसकी अवधी २ घंटे की होगी गौरतलब है की मेरिट के लिए पार्ट बी के स्कोर का ही इस्तेमाल होगा।  

कैसे करे आवेदन - सीईईडी में आवेदन के लिए www.gate.iitb.ac.in/ceed2016  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है पासवर्ड अपना मोबाइल नंबर पर आएगा। पासवर्ड और ईमेल आईडी के द्वारा लॉगइन कर आवेदन भरे और फोटो साइन, एलिजिबल सर्टिफिकेट अपलोड करे।

एग्जाम फीस - जनरल/ओबीसी कैंडिडेट्स को 2200 रूपये और एसटी/एससी/ महिला/शावि आवेदको के लिए 1100 रूपये आवेदन शुल्क तय है। एग्जाम फीस का भुगतान ऑनलाइन नेटबैंकिंग या डेबिट क्रेडिट कार्ड से किया किया जा सकेगा उसके बाद कन्फर्मेशन का पेज आएगा इसका प्रिंट जरूर ले।

हिन्दी में करियर गाइड के लिए यहाँ क्लिक करे

फार्मेसी में बनाये कॅरियर

फार्मेसी से जुडी पढ़ाई करने वाले लोगो के पास विभिन्न कम्पनियो में फार्मेसिस्ट के अलावा सरकारी संस्थानों में भी फार्मेसी पेशेवरों की नियुक्ति  दी जाती है
          फार्मेसी फील्ड्स से जुड़े स्टूडेंट्स रांची स्थित बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बिफार्म कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है इसके कुछ सीट्स AIPMT 2015 रैंकर्स के लिए और कुछ सीट्स JEE मेन्स 2015 के लिए रिज़र्व है कोर्स की अवधी चार साल है और 28 अगस्त से पहले आवेदन कर सकते है।
फार्मेसी में बनाये कॅरियर


नोट - इसमें आवेदन वो ही कैंडिडेट्स कर सकते है जुन्होने JEE मेन्स  2015 या AIPMT 2015 का एग्जाम दिया हो। प्रवेश के लिए दोनों मई से किसी एक परीक्षा के अंको को ही प्रमुख आधार बनाया जायेगा।

क्या है अनिवार्य योग्यता - आवेदक ने काम से काम 50 फीसदी अंको के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री मैथ/ बायलोजी / बॉयोटेक में 12 वी पास किया हो।  तथा JEE मेन्स 2015 YA AIPMT 2015 की परीक्षा दी हो।

उम्र सीमा - आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर 1990 या उसके बाद का हो।  हालांकि ST /SC वर्ग के लिए 1 अक्टूबर 1985 तक की छूट प्राप्त है।

आवेदन शुल्क  - डिमांड ड्राफ्ट द्वारा जनरल /ओबीसी के लिए 2500 रूपये और ST/SC  के लिए 1500 रूपये फीस Birla institute of Technology के पक्ष में DD बनवाए जो रांची में देय हो।

कैसे करे आवेदन - आवेदन करने के लिए www.bitmesra.ac.in पर जाकर दिया गया फॉर्म डाउनलोड कर के भरे और जरूरी दस्तावेजो की प्रतियो और डीडी के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजे।

          Dean, Admissions & academic coordination, 
          Birla Institute of Technology, Mesra, Ranchi. 

जानिए कैसे रखे जीके पर अपनी कमांड

एक समय था जब जीके टाइम पास अच्छा जरिया था लेकिन अब प्रतियोगिता परीक्षाओ का प्रमुख हिस्सा बन चुका है।  ऐसे में बचपन से ही जीके में रुचि रखने वाले युवावस्था में  अधिक कामयाब होते है लेकिन जीके पर कमांड बनाना आज मुश्किल नहीं रहा गया है।
जानिए कैसे रखे जीके पर अपनी कमांड


तीन आसान तरीके जिनसे आप भी जीके पर अच्छी पकड़ बना सकते है।

01 . नियमित अखबार - जी हा हम बात कर रहे है करंट जीके की जो की दैनिक अखबरों में प्रतिदिन की खास खबर आती रहती है इसके अलावा इंटरव्यू में भी ऐसे प्रशन पूछे जाते है।  ऐसे में नियमित अख़बार पढ़ना  आपके लिए फायदेमंद होगा।

02 . एडिटोरियल एव टीवी - अखबारों के अलावा टीवी डिबेट्स एडिटोरियल किसी एक मुद्दे पर फोकस डालते किसमे पक्ष और विपक्ष में बहस और राय रखते हुए तो आपने देखा ही होगा।  यकीन मानिये आपके देखा हुआ शो को भुला नहीं पाएंगे।

03. याद करने का तरीका - जीके के प्रश्न को या तिथि को याद करने के लिए किसी भी घटना, स्थान , समय या तिथि से जोड़ कर याद कर सकते है।
Older Posts Home